
लेंटर फाड़कर छुपाई थी शराब
जालंधर (ENS): शराब तस्करी के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी तरह एक वीडियो जालंधर के थाना भार्गव कैंप के इलाके के सामने आई है। जहां पर पुलिस को सूचना मिली थी कि चप्पली चौक के पास एक नशा तस्कर ने घर में आरोपी ने शराब का तहखाना बनाकर रखा हुआ था।
Jalandhar News: घर में बना रखा था शराब का तहखाना, देखें वीडियो#news #BREAKING #BreakingNews #PunjabNews #MamtaKulkarni #AttackOnBSF pic.twitter.com/gnE4tHUl8V
— Encounter India (@Encounter_India) January 24, 2025
पुलिस ने जब सूचना के आधार पर छापेमारी की तो शराब छुपाने की जगह देखकर पुलिस के खुद होश उड़ गए। बता दें कि पुलिस ने जब छापेमारी की तो पता लगा कि तस्कर में शराब को छुपाने के लिए घर के अंदर ही लेंटर फाड़कर तहखाना बना रखा था। पुलिस ने रेड दौरान तीन पेटी मारका पंजाब किंग की तीन पेटी शराब और एक पेटी ब्लेंडर प्राइड की बरामद कर ली।
इसके बाद थाना भार्गव कैंप के पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस बारे में थाना भार्गव कैंप के प्रभारी संजीव कुमार सूरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी शराब तस्करी का काम करने का आदी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर रेड कर छिपाई हुई शराब को बरामद कर केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से तीन शराब तस्करी के मामले दर्ज है।