वाद्य संगीत में धर्मपुर खंड की स्वरित अव्वल रही
बद्दी विवि ने आयोजित करवाया जिला स्तरीय कला उत्सव
बद्दी\सचिन बैंसल: बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिंग साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव में धर्मपुर खंड से गायन प्रतियोगिता में मोहित प्रथम, अर्की खंड की निहारिका द्वितीय तथा धुन्धन खंड की दीपाली तृतीय स्थान पर रही।
बद्दी विवि में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव में वाद्य संगीत प्रतियोगिता में धर्मपुर खंड के स्वरित प्रथम, अर्की खंड की रोहिनी द्वितीय तथा सोलन खंड के सत्यम ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। नाटक प्रतियोगिता में पट्टा महलोग खंड की दीक्षिता प्रथम, कुठाड़ खंड की अंकिता द्वितीय तथा सोलन खंड की नंदनी तृतीय स्थान पर रही।
नृत्य प्रतियोगिता में धुंधन खंड की भूमिका एवं ग्रुप प्रथम, सोलन खंड की अक्षिता भारद्वाज द्वितीय तथा अर्की खंड की जागृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया समारोह के मुख्य अतिथि दून के विधायक एवं सीपीएस राम कुमार ने विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कार बांटे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कला उत्सव, स्कूली छात्रों के बीच कला और संस्कृति को बढ़ावा देने की एक प्रमुख पहल है।
ऐसे आयोजन इन युवा प्रतिभाओं को संगीत, नृत्य, थिएटर और दृश्य कला जैसी विभिन्न श्रेणियों में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करते हैं। युवाओं की असीमित ऊर्जा के सकारात्मक उपयोग के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें शिक्षा के साथ-साथ कला एवं खेल में बेहतर मंच प्राप्त हो। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित अन्तराल पर होते रहेंगे। इस मौके पर बद्दी विवि के पदाधिकारी उपिस्थत रहे।