पूर्व भाजपा सरकार द्वारा आरंभ किए पर्यटन के विकास कार्य को आगे बढ़ाने का किया दावा
ऊना/सुशील पंडित: विधानसभा उपचुनाव में कुटलैहड़ से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद राजनीति धीरे धीरे चरम की ओर जाती दिखाई दे रही है । दोनों तरफ से धुआंधार प्रचार अभियान जोरों पर है । इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने घर घर मतदाता मिलन अभियान शुरू किया है । वह क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों से कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं । इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जनता में पूर्व कांग्रेस विधायक और भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो के विरुद्ध रोष होने और जनता द्वारा कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का दावा किया।
यही नहीं उन्होंने भुट्टो पर आक्रामक अंदाज में 14 महीने के कार्यकाल के दौरान सरकारी खजाने की बंदरबांट का भी आरोप लगाया। उन्होंने इस आरोप के प्रमाण होने का दावा करते हुए चुनाव परिणाम के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होने की भी बात कही । जबकि इस अवसर पर उन्होंने कुटलैहड़ में पूर्व भाजपा सरकार द्वारा पैराग्लाइडिंग और वॉटर स्पोर्ट्स के माध्यम से आरंभ किए गए पर्यटन के विकास कार्य को आगे बढ़ाने का भी भरोसा दिया।