प्रदर्शनी न लगाने के लिए प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के एक निजी होटल में कल रविवार को हिमाचल प्रदेश की ही एक ज्वेलर्स द्वारा एक विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी को लेकर काफी दिन पहले ही सोशल मीडिया पर इसका प्रचार शुरु किया गया है। जिला के एक निजी होटल में लगने वाली इस प्रदर्शनी को लेकर ज्वेलर्स एसोसिएशन ऊना ने आपत्ति जताई है उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी को लगाए जाने को लेकर उन्होंने ऊना ज्वेलर्स एसोसिएशन से कोई भी बातचीत नहीं की है और न ही इसके बारे में कोई हमें जानकारी दी है। ज्वेलर संगठन ने आज इकट्ठे होकर एसडीएम ऊना विश्व देव चौहान को एक ज्ञापन सौंप कर इस प्रदर्शनी को बंद किए जाने की मांग की है । ज्वेलर एसोसिएशन की मानें तो प्रदर्शनी में बिकने वाले माल की क्वालिटी को लेकर उन्होंने सवाल खड़े किए हैं और ऊना की जनता के साथ किसी प्रकार का धोखा न हो इसलिए वह इस प्रदर्शनी का विरोध करते हैं और इसको बंद किए जाने की मांग करते है।