ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि ननावीं के अमर शहीद बृजेश शर्मा को शौर्य चक्र मिलना पूरे कुटलैहड़ विस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मरणोपरांत बृजेश शर्मा को शौर्य चक्र प्रदान किया गया है तथा यह सम्मान उनकी धर्मपत्नी श्वेता कुमारी ने ग्रहण किया।
कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरभूमि है, जहां के कण-कण से शूरवीर जन्म लेते हैं, जो देश की अखंडता व सम्मान के लिए सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि अमर शहीद बृजेश शर्मा की शहादत इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी।