एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई खेल परिषद की बैठक
ऊना/सुशील पंडित: अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम खेल परिषद की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें रविवार के दिन इंदिरा स्टेडियम खुला रखने का फैसला किया गया। डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि इनडोर स्टेडियम रविवार को बंद रहेगा, लेकिन खेल मैदान खुला रहेगा।
खेल परिषद की बैठक में इंदिरा स्टेडियम में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर विस्तार से चर्चा हुई। एडीसी ने कहा कि बेहतर सुविधाएं जुटाने के लिए स्टेडियम का मास्टर प्लान बनाया जाएगा। जिसमें शौचालय, चेंजिंग रूम सहित अन्य सुविधाओं के लिए जगह का चयन किया जाएगा। डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि आय के साधन बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान में विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए स्थान भी चयनित किए जाएंगे तथा कंपनियों से संपर्क कर उन्हें किराए पर विज्ञापन के स्थान प्रदान किए जाएंगे।
एडीसी की अध्यक्षता में हुई खेल परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया है कि बिना पहचान पत्र के खेल मैदान के अंदर जाने की परमिशन नहीं दी जाएगी। मैदान के चारों ओर बना पक्का ट्रैक सभी के लिए खुला रहेगा, जिसमें स्थानीय निवासी सैर कर सकते हैं। लेकिन मैदान में एंट्री पहचान पत्र के साथ ही होगी। खिलाड़ियों को पहचान पत्र संबंधित एसोसिएशन जारी करेगी तथा कुछ खिलाड़ियों को पहचान पत्र जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी जारी करेंगे।
खेल परिषद के सदस्यों ने इंदिरा स्टेडियम में भर्ती रैली आयोजित करने का भी कड़ा विरोध किया। सदस्यों ने कहा कि भर्ती के लिए अन्य स्थान चिन्हित किया जाए।
बैठक में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, परिषद के सदस्य सुभाष शर्मा, भूपिंदर सिंह, जितेंद्र कंवर, सुरिंदर शर्मा, सुमित शर्मा सहित विभिन्न खेलों के कोच उपस्थित रहे।