ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा द्वारा 11वीं दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स एथलेटिक मीट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक सचिव और स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की ।
कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी ,एनएसएस और रोवर रेंजर के द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर और मार्च पास्ट देकर की गई। इसके बाद, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने फ्लैग होस्टिंग और मशाल जलाकर विधिवत रूप से खेलों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को खेल भावना में खेलने की शपथ दिलवाई और उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रेरणादायक वक्तव्य भी दिया।खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों की शारीरिक और मानसिक क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया था।
प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इसमें सौ मीटर दौड़, हाई जंप, लॉग जंप, शॉट पुट, जैवलिन, रस्साकस्सी जैसे खेलों का आयोजन किया गया। कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जैसे: सौ मीटर दौड़ में पुनीत ठाकुरने पहले स्थान, अनुज ने रिक्त स्थान और हर्षित नई ने
तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि छात्राओं में कृतिका राणा ने पहला स्थान , अंजोरिया ने द्वितीय स्थान और तन्वी ने तृतीय स्थान हासिल किया। शॉटपुट बॉयस में रिशांत ने प्रथम, करण सोनी ने द्वितीय स्थान और कृष ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। शॉटपुट गर्ल्स वर्ग में कृतिका बंयाल ने प्रथम, नीलम ने द्वितीय स्थान और अनामिका ने तृतीय स्थान हासिल किया।
डिस्कस थ्रो बॉयस वर्ग में रिशांत ने प्रथम, अनुज धीमान ने द्वितीय स्थान और कुशल ने तृतीय स्थान हासिल किया। डिस्कस थ्रो गर्ल्स वर्ग में अंकिता ने प्रथम, अंजोरिया ने द्वितीय स्थान और नीलम ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने बताया कि दो दिवसीय इस वार्षिक एथलेटिक मीट का समापन मंगलवार को किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप-प्राचार्य प्रोफेसर रेखा शर्मा, स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य और समस्त स्टाफ उपस्थित थे।