पर्यावरण संरक्षण को छेड़ी मुहिम
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में पर्यावरण का संदेश देने के लिए गृहरक्षा वाहिनी ऊना द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत होमगार्ड कमाडेंट मेजर विकास सकलानी ने ऊना वाहिनी कार्यालय में पौधारोपण किया। उन्होंने पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए पौधारोपण करने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि वन विभाग के सहयोग से होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर मुबारिकपुर, वाहिनी कार्यालय ऊना, वाहिनी कंपनियों ऊना, गगरेट, अंब, हरोली, बंगाणा में विभिन्न किस्मों के औषधीय व अन्य पौधों को रोपित किया जा रहा है। इसी के साथ ही अग्रिशमन विभाग के अग्रिशमन केंद्र ऊना, फायर पोस्ट टाहलीवाल, सब-स्टेशन बंगाणा, फायर पोस्ट अंब में भी पौधारोपण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत आम, तुणी, जामुन, दरेक, गुलमोहर, बॉटल ब्रश, नीम, बहेड़ा, चीड़, आंवला, अमरूद, अर्जुन, कराल, सुखचैन आदि के पौधों को चरणबद्ध ढंग से रोपित किया जा रहा है, कंपनियों व स्टेशनों के इर्दगिर्द भी पौधा रोपण किया जाएगा। प्रथम स्तर के अभियान में 550 पौधे रोपित किए जा रहे हैं, जबकि वर्ष के अंत तक एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे पौधों को रोपित करने व पौधों के महत्व को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाएं ताकि पौधा रोपण मुहिम को बढ़ावा दिया जा सके और पौधों का संरक्षण हो सके और पर्यावरण संरक्षित रहे। इस मौका पर वाहिनी अधिकारी धीरज शर्मा, अधीक्षक सुशील शर्मा, अग्रिशमन अधिकारी ऊना नितिन धीमान सहित अन्य उपस्थित रहे।