पालमपुर: पालमपुर बस अड्डा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बस अड्डा परिसर में वाहनों के आने-जाने को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। कांगड़ा जनपद में कोरोना पॉजिटिव दो केस मिलने के पश्चात चैकसी को बढ़ा दिया गया है। शनिवार प्रातः ही बस अड्डा परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर बसों को खड़ा कर तथा बैरिकेड लगाकर वाहनों के प्रवेश तथा बस अड्डा परिसर में खड़े वाहनों को बाहर जाने से रोक दिया गया।
Read: Coronavirus: बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान
वहीं बस अड्डा परिसर व्यवसायिक परिसर में दुकानें भी शनिवार को ही बंद कर दी गई। पालमपुर बस अड्डा में प्रतिदिन लगभग डेढ़ हजार वाहन आवाजाही करते हैं। बस अड्डा को सील करने के पश्चात यात्रियों को मुख्य सड़क मार्ग पर ही खड़ा होकर अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ रही है।
Read: Railway ने कैंसिल की 750 से ज्यादा ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
बस अड्डा व्यवसायिक परिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस बाबा तथा सचिव नीरज शर्मा ने बताया कि बस अड्डा परिसर के व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स के अंदर की ओर की सभी दुकानों को स्वतः ही दुकानदारों ने बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर अत्यधिक भीड़ रहती है, ऐसे में सावधानी के तौर पर दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।