(सीनियर) में जेपी एकेडमी पाई कैथल की टीम ने बाजी मारी
दूसरे स्थान पर जे.पी. एकेडमी उना हिमाचल रही
42 वर्षों से लगातार करवाई जा रही दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता
बददी/सचिन बैंसल:उपमंडल कसौली के कोटबेजा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें बी.बी.एन के समाजसेवी एवं हिमालया जनकल्याण समिति के अध्यक्ष डा. रणेश राणा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए । ग्रामीण युवक मंडल द्वारा पिछले 42 वर्षों से लगातार हर वर्ष 13 व 14 नवंबर को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें हिमाचल, हरियाण, पंजाब एवं चन्डीगढ की टीमें भाग लेती हैं ।
दो दिवसीय कबडडी प्रतियोगिता में पहले दिन 55 किलोग्राम तथा दूसरे दिन 70 किलोग्राम भार वर्ग टीमों के टुर्नामेंट करवाये गए जिसमें 70 किलो भार वर्ग (सीनियर) में जेपी एकेडमी पाई कैथल की टीम ने बाजी तथा 31 हजार नकद इनाम व ट्राफी अपने नाम की वहीं दूसरे स्थान पर जे.पी. एकेडमी उना हिमाचल रही । जिन्हें 21 हजार हजार नकद इनाम व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया । इन दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बीस से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया । समापन अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पहुंचे डा. रणेश राणा ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण युवक मंडल का यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है जोकि पिछले 42 वर्षों से अनवरत चल रहा है और आज की पीढ़ी को इन युवाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए जिनके अथक प्रयासों से पहाड के दूर्गम क्षेत्रों में दूर दूर से कबड्डी की टीमें हिस्सा लेने पहुंचती हैं।
उन्होंने कहा कि युवक मंडल को जिस भी तरह की सहायता की जरूरत होगी वह हर सम्भव मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे । जिससे आने वाली पीढ़ी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों के प्रति आकर्षित हो सके । इस अवसर पर आहूजा एन्ड कम्पनी पिन्जौर की ओर से भी क्लब को 31 हजार की नकद राशि प्रदान की गई । इस अवसर पर ग्रामीण युवक मंडल के अध्यक्ष हीरा लान पंवार, सचिव अरविन्द ठाकुर, वित सचिव कृष्ण दत ठाकुर, उपाध्यक्ष तेजू ठाकुर, पूर्व प्रधान नरोतम वर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, हेमन्त शर्मा, पूरण चन्द, गोविन्द राम, नरेश पँवार, नीरज ठाकुर, लेखराम, महेन्द्र ठाकुर, भीम सिंह, बहादूर सिंह, रूप सिहं, दिनेश वर्मा, वीरभद्र सिंह आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
कैपशन-कसौली के कोटबेजा में कबडडी प्रतियोगिता में उपस्थित विशिष्ट अतिथि डा रणेश राणा कबडडी खिलाडियों के साथ।