ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव नागनोली में एक व्यक्ति से डिजिटल एरेस्ट के जरिए करीब 61 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में राकेश कुमार पुत्र गुरपाल सिंह निवासी गांव नगनोली ने आरोप लगाया कि उसे 22 नवंबर 24 को एक व्हाट्सप्प कॉल आई और उसे बताया कि उसके खिलाफ तिलक नगर मुंबई में 17 लोगों ने केस दर्ज करवाया हैं और उसके बाद मुझे कई नंबरों से व्हाट्सप्प काल आती रही और सभी अपने आप को पुलिस अधिकारी बताते रहे और पैसे की मांग करते रहे और उनकी मांग के चलते यह अपने विभिन्न विभिन्न खातों से 61,29,066/-रू दे चुका हैं।
4-12-2024 को फिर काल आई और कहा कि आप पैसे भेजो अन्यथा खत्म कर देंगे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 318(4), 338, 336(3), 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।