ऊना/सुशील पंडित :हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद द्वारा 30 नवंबर शनिवार को सुबह साढे 10 बजे सुविधा पैलेस होटल में अमोदनी राशन वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी हिमोत्कर्ष परिषद के जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह में जिला ऊना की 56 पात्र चयनित विधवाओं को तीन माह का राशन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला को अक्तूबर,नवंबर व दिसंबर माह के लिए 2250 रुपए प्रत्येक के हिसाब से 1.26 लाख रुपए का राशन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कार्यक्रम में संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान से विभिन्न ट्रेडस में व्यवसायिक कोर्स उतीर्ण करने वाली 34 छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्थान की फैशन डिजाईनिंग हॉबी कोर्स की 18 छात्राओं, ब्यूटी कल्चर ट्रेन की 11 छात्राओं व कटिंग टेलरिंग की 5 छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
हिमोत्कर्ष प्रशिक्षण संस्थान की फैशन डिजाइनिंग टे्रड की छात्रा संगीता देवी, सुमन देवी, नेहा, शालू देवी, अनिता कुमारी, मनप्रीत कौर, निशा, मीना, नीता कुमारी, चाहत, सोनाली, प्रिया, परीक्षा, अंजली, गगनदीप कौर, दीक्षा, शिवानी व दिव्या शर्मा, ब्यूटी कल्चर ट्रेड की छात्रा शायना शर्मा, शालिनी, लवलीन, भारती, नेहा, मनप्रीत कौर, अंजली, नेहा, हिमानी, दीक्षा, पायल तथा कटिंग टेलरिंग ट्रेड की छात्रा स्मृति, सुहानी, कोमल चौधरी, सिमरन शर्मा व खुशी सैनी को सफलतापूवर्क प्रशिक्षण प्राप्त करने पर हिमोत्कर्ष प्रमाण पत्र प्रदान किए जांएगे।