ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना की महिला हैंडबाल टीम ने महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर मंडी में विगत दिनों खेली गई अंतर महाविद्यालय हैंडबाल प्रतियोगिता में उपविजेता टीम बनी। इस प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला मेज़बान महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय टीम के साथ खेला गया, जिसमें मेज़बान टीम ने ऊना महाविद्यालय की टीम को कड़े संघर्ष में 15-10 से हराया। ऊना टीम की ओर अंशुल, ममता, खुशबू और शाजिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय टीम की कप्तान सुश्री अंशुल ने साथी खिलाड़ियों के साथ बुधवार को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा से मुलाक़ात कर उपविजेता की ट्राफ़ी सौंपी। प्राचार्या डॉ शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे ही मेहनत और लगन से खेलें और महाविद्यालय का नाम रोशन करें। इस मौक़े पर टीम इंचार्ज श्रीमती अल्का रानी भी उपस्थित रहीं।