बद्दी\सचिन बैंसल: कालूझंडा स्थित बीआरडी स्कूल में वार्षिक समारोह “प्रयास” मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बद्दी नगर परिषद के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी ने बच्चों को पुरस्कार बांटे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई गणेश वंदना से रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बच्चों ने छोटे-छोटे सपने, डिस्को दीवाने, कव्वाली, बंदेया रे बंदेया आदि गानों पर नृत्य प्रदर्शन से सभी का मनोरंजन किया। बच्चों के कार्यक्रम के पश्चात छात्राओं और अध्यापिकाओं की ओर से पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत किया गया। जिस सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने स्कूल के मेधावी व खेलकूद में अव्वल रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया। बीआरडी पब्लिक स्कूल के जनरल सेक्रेटरी डीडी शर्मा ने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य पूजा ठाकुर ने स्कूल की वाषिर्क रिपोर्ट पढ़ी। इस समारोह में हेमलता गुप्ता, लक्ष्मीधर,मोनिका धीमान , सपना , पूजा शर्मा,नीलम संगीता ठाकुर ,सारिका मधु, सभी अध्यापकों ने अपना पूरा सहयोग दिया।
शिक्षा विभाग के उपनिदेशक देशराज शारदा, एंजल शर्मा, डॉ मधु शर्मा, कुलतार मेहता, भागचंद शर्मा, एडवोकेट चमन लाल शर्मा, प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।