ऊना/सुशील पंडित: ऊना के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसकी मौत की खबर सुनते ही पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई। लाल वत्ती चौक के पास युवक के घर पर भारी संख्या में लोग पहुंचे और स्वजनों के साथ संवेदना व्यक्त की।
ऊना शहर का युवक गगन हांड़ा सोमवार देर रात चंडीगढ़ से वापस ऊना गाड़ी में अपने दोस्त के साथ सवार होकर आ रहा था। जैसे ही उनकी गाड़ी श्री आनंदपुर साहिब सड़क मार्ग पर निक्कू वाल के पास पहुंची तो जंगली जानवर के सामने आने से बेकाबू हुई कार एक स्कूटी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि जिससे कार में सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। गगन हांडा की अस्पताल में पहुंचते ही मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल का उपचार जारी है। आज गगन हांडा के स्वजन उसके शव को ऊना लेकर आए। कुछ ही दिनों में गगन हांडा की शादी होने वाली थी।