हेल्थः बच्चों में होने वाली खांसी एक आम समस्या है। चूंकि, बच्चों की इम्युनिटी बड़ों की तुलना में कमजोर होती है इसलिए उन्हें खांसी-जुकाम जैसी बीमारियां जल्दी अपनी चपेट में ले लेती हैं। मां-बाप को लगता है कि कुछ गलत खाने या बाहर के प्रदूषण की वजह से बच्चे को बार-बार खांसी हो रही है और वो घर में सुरक्षित रहेगा जबकि ऐसा नहीं है।
अगर आपके बच्चे को बार-बार खांसी हो रही है, तो इसकी वजह आपके घर में मौजूद कुछ चीजें हो सकती हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार घर में मौजूद तेज खुशबू वाली कैंडल, एसेंस, अगरबत्ती और यहां तक क्लीनिंग एजेंट्स से भी बच्चे को बार-बार खांसी की शिकायत हो सकती है। अगर आपके बच्चे को एलर्जिक अस्थमा या एलर्जिक खांसी है, तो आप अपने घर में से इन चीजों को हटा दें।
अगर आप अपने बच्चे की मौजूदगी में उसके आगे परफ्यूम तक छिड़कते हैं तो यह उसके श्वसन मार्ग में जाकर उसे एलर्जी कर सकता है। अगर आपके बच्चे को बार-बार या लगातार खांसी की शिकायत हो रही है, तो आप अपने घर में मौजूद इन चीजों के उपयोग पर ध्यान दें। बच्चे को पौष्टिक और संतुलित आहार दें और तली-भुनी चीजें न खिलाएं। बच्चे को गर्म या नॉर्मल पानी पिलाएं और ठंडे पेय पदार्थों से बचें। तापमान में बदलाव से हाइपररिएक्टिव एयरवेज वाले बच्चों में श्वसन मार्ग में कसाव और खांसी हो सकती है।