पंचकूलाः सेक्टर-5 पुलिस थाना के अंतगर्त आते इलाके में सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार होमगार्ड जवान की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात अज्ञात वहान ने रैली चौक के पास चौराहे पर बाइक सवार होमगार्ड को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे में घायल होमगार्ड जवान को राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अकाश राणा निवासी गांव तोगा खरड़, मोहाली के रूप में हुई है। होमगार्ड जवान पंचकूला क्यूआरटी-3 में तैनात था। परिजनों की शिकायत पर सेक्टर-5 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जांच टीम सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी वाहन चालक की तलाश करने में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक होमगार्ड जवान अकाश ड्यूटी के काम से रैली चौक की तरफ से जा रहा था। तभी रात 9 बजे दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से आ रही वाहन से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से होमगार्ड के जवान अकाश राणा जमीन पर गिर गया। मौजूद लोगों ने डायल 112 पर दुर्घटना होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।