हरियाणा : तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। ऐसी ही मामला पानीपत से सामने आया है। जहां रिफाइनरी रोड के पास तेज रफ्तार बाइक ने रात को पैदल जा रहे पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में राजबीर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी बेटी नेहा के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं।
जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में आरोपी बाइक चालक भी घायल हो गया। आरोपी की बाबू निवासी बेगूसराय बिहार के तौर पर हुई है। लोगों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने घायल के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में ताराचंद ने बताया कि वह गांव छोटी राजापुर का रहने वाला है।
वह चार बच्चों का पिता है। उसका तीसरा बेटा राजबीर (43) है। 26 जुलाई को उसका बेटा राजबीर और उसकी 9 वर्षीय पोती नेहा गांव के पास ही पैदल जा रहे थे। रात करीब 8 बजे रिफाइनरी की तरफ से तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार भी मौके पर गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई। हादसे के बाद आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया।