नारनौल : नांगल चौधरी में देर शाम पनियाला मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील कुमार(31) निवासी कोटपूतली के मोहल्ला रामनगर के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक सुनील कुमार के चचेरे भाई ने बताया कि सुनील ने जयपुर से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। इसके बाद दो साल उसने एक निजी कंपनी में काम किया था, लेकिन वह अपना खुद का काम करना चाहता था, इसके बाद उसने नौकरी छोड़ कर कोटपूतली में अपनी एक दुकान कर ली। इसी सिलसिले में वह मिलने के लिए नांगल चौधरी सहित अन्य जगहों पर आता जाता रहता था।
गत दिवस वह करीब 12 बजे वह अपनी बाइक से नांगल चौधरी आया था। जिसके बाद शाम को घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान शाम करीब 6 बजे पनियाला मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।