हरियाणा : गुरुग्राम में पानी की टंकी के अंदर उतरे तीन मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के हंस एन्क्लेव इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में 8×7 का पानी का स्टोरेज टैंक बना हुआ था। इसकी शटरिंग खोलने के लिए मजदूर जैसे ही टैंक में उतरे और जहरीली गैस का शिकार हो गए। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि टैंक के अंदर जहरीली गैस के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं, पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि तीनों मजदूर बिहार के रहने वाले थे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल जांच में सामने आया है कि मजदूरों की मौत टैंक के अंदर जहरीली गैस के कारण हुई है। इसकी पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।