अंबालाः सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादलें किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को IAS, IPS और HCS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट जारी कर दी। इसके बाद 13 HPS की भी लिस्ट सामने आई है, जिनके ट्रांसफर सरकार ने कर दिए हैं। प्रदेश में निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ब्यूरोक्रेसी में यह बड़ा फेरबदल है।
इस लिस्ट में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 2007 बैच के IPS पंकज नैन और पावरफुल हो गए हैं। उन्हें प्रमोशन पर CMO का विशेष अधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह तत्कालीन CM मनोहर लाल खट्टर के भी विशेष अधिकारी रह चुके हैं।
अब CM नायब सिंह सैनी के CMO में भी नैन की एंट्री हो गई है। नैन समेत 11 IPC की पदोन्नति पर नई पोस्टिंग की गई है। यह आदेश हरियाणा CMO की ओर से जारी किए गए हैं।
वहीं, 79 IAS और HCS की ट्रांसफर-पोस्टिंग सूची में CMO में तैनात IAS सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। 2001 बैच के IAS अमनीत पी कुमार को मत्स्य विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।