![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
मुंबईः 9 साल पहले रिलीज हुई जो फिल्म बड़े पर्दे पर पहले फ्लोप साबित हुई थी। अब रि-रीलिज होने पर अच्छे नोट छापती नजर आ रही है। हम बात कर रहे हैं, सनम तेरी कसम मूवी की जिसको मेकर्स ने दोबारा रिलीज किया है। रिलीज के पहले दिन से ही सनम तेरी कसम शानदार कमाई करती हुए नजर आ रही है।
यूं तो पहले भी कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज किया है जैसे ये जवानी है दीवानी और पद्मावत, लेकिन फिल्म सनम तेरी कसन ने ओपनिगं डे पर भी शानदार कमाई की और अब री-रिलीज के दूसरे दिन पहले दिन से भी ज्यादा का कारोबार कर मेकर्स और फैन्स को काफी खुश कर दिया है। साल 2016 में पहली बार सनम तेरी कसम को थिएटर में रिलीज किया गया था। अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए फिल्म ने री-रिलीज में कामल किया है।
री-रिलीज के दूसरे दिन, सनम तेरी कसम की कमाई में लगभग 15% की बढ़ोतरी देखी गई और इस फिल्म ने 5 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं री-रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 4 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने दो दिन के अंदर 9 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है। सनम तेरी कसम ने हिमेश और जुनैदी की नई फिल्मों को भी पछाड़ दिया है।
साल 2016 में जब सनम तेरी कसम को पहली सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, तब ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स 18 करोड़ का खर्चा किया था, लेकिन उस दौरान फिल्म ने महज 9.10 करोड़ की ही कमाई की थी। हैरानी की बात ये है कि इतनी कमाई तो सनम तेरी कसम री-रिलीज के दूसरे दिन ही कर चुकी है। वेलनटाइन वीक होेने के चलते उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म और भी ज्यादा कलेक्शन करेगी।