सुंगधा मिश्रा भी निशाने पर, पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने
मुबंई: बॉलीवुड के अलावा टीवी स्टार्स को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ राजपाल यादव को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। कथित रूप से यह ईमेल पाकिस्तान से आया है। इन दोनों स्टार्स के अलावा सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी धमकी मिली है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। डांसर और कॉमेडियन को निशाना बनाया गया है। इन स्टार्स को धमकी ईमेल के जरिए मिली है जिससे एक बार फिर मुंबई शहर में खलबली मच गई है।
सैफ अली खान पर हमला होने के एक हफ्ते बाद ही इन सितारों को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसका कनेक्शन सीधे पाकिस्तान से बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है। ई-मेल में लिख गया है- हम आपकी एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं। हम आपके ध्यान में सेंसेटिव मामला लाए हैं। ये कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है। हमारी आपसे रिक्वेस्ट है कि इसे बहुत गंभीरता से लें और गोपनीयता बनाए रखें।
मशहूर कॉमेडियन Kapil Sharma सहित इन स्टार्स को मिली जान से मारने की धमकी
आगे पढ़े :https://t.co/OY8d2I23pH#KapilSharma #RajpalYadav #SugandhaMishra #RemoDSouza
#BollywoodNews #TrendingNews pic.twitter.com/HQv4sZrhgP— Encounter India (@Encounter_India) January 23, 2025
पाकिस्तान से आए ई-मेल के आखिर में लिखा है- अगर ऐसा नहीं किया तो यह आपके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर असर डाल सकता है। हम अगले 8 घंटे में इस ई-मेल का रिएक्शन चाहते हैं। ऐसा नहीं किया तो हम मान लेंगे कि आपने इसे गंभीरता से नहीं लिया। हम आपके खिलाफ एक्शन लेंगे। हम बिश्नोई नहीं हैं। मुंबई पुलिस ने सेक्शन 351(3) के तहत केस फाइल किया है। फिलहाल एक्टर या फिर उनके परिवार की ओर से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
सामने आया है कि विष्णु नाम के शख्स ने ये ईमेल भेजे हैं। जिसमें कहा गया है कि ‘ये सब कोई पब्लिसिटी स्टंट के तहत हम लोग नहीं कर रहे हैं। हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं। हम अगले 8 घंटे के अंदर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिला तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं-विष्णु। फिलहाल पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है।’