बिजनेसः हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स गिरावट के साथा खुला, जिसमें 100 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 82,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 30 से 50 अंकों की गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा गिरावट आई सेक्टर में देखी जा रही है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट और 19 में तेजी है।
वहीं IPO की बात करें तो इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है। पिछले दो कारोबारी दिन में यह IPO टोटल 2.66 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 4.26 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 1.89 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 3.13 गुना सब्सक्राइब हुआ।