नई दिल्ली : सोने-चांदी के दाम में पिछले कुछ समय से लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। गोल्ड के दाम में पिछले एक सप्ताह की तुलना में 0.9 प्रतिशत की गिरावट हुई है। वहीं चांदी का भाव 1.9 प्रतिशत गिरा है। आज यानी 24 दिसंबर को भारत में 24-कैरेट गोल्ड का रेट 76,130 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 1 ग्राम 24-कैरेट गोल्ड का रेट 7,613 रुपये है। जबकि 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 69,786 रुपये है।
पिछले 7 दिनों में 24-कैरेट गोल्ड की कीमत 0.9 प्रतिशत गिरी है। वहीं पिछले 10 दिनों में कीमत 1.3 प्रतिशत गिरी है। चांदी आज देशभर में 88,910 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। मुंबई में आज सोने का भआव 76,130 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं एक सप्ताह पहले 17 दिसंबर को सोने का रेट 76,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
मुंबई में 24 दिसंबर को चांदी 88,910 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। जबकि एक सप्ताह पहले चांदी का रेट 90,610 रुपये प्रति किलोग्राम था। दिल्ली में आज सोने का भाव 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। जबकि 24-कैरेट गोल्ड का रेट एक सप्ताह पहले 76,710 रुपये प्रति किलोग्राम था। कोलकाता में सोने का भाव 76,030 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि पिछले सप्ताह गोल्ड का रेट 76,740 रुपये प्रति 10 ग्राम था।