![Innocent Heart School](https://i0.wp.com/encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg?w=696&ssl=1)
लुधियानाः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की टिप्पणी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे आस्था पर हमला बताते नाराजगी जताई।
जिसको लेकर आज लुधियाना में डीसी दफ्तर के बाहर बसपा कार्यकर्ताओं ने रोष मार्च निकालकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि गृह मंत्री को बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी के खिलाफ पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। अगर वह माफी नहीं मांगते तो वह अपना संघर्ष तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर केवल एक नाम नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था और सम्मान का प्रतीक हैं। गृह मंत्री के बयान ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।