लुधियाना – करियाना दुकानदार की पिटाई का मामला सामने आया है। दुकानदार पर बच्चे के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे है। बीती रात एक करियाना की दुकान चलाने वाले व्यक्ति की मोहल्ले के लोगों ने जमकर छितर परेड की। दुकानदार पर आरोप है कि उसने 6 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। इस घटना के बारे में बच्ची के परिजनों को पता चला तो उन्होंने आरोपी दुकानदार को जमकर पीटा। दुकानदार की जूत्ते से पिटाई की। इस की वीडियो भी सामने आई है।
Punjab News : दुकानदार की जमकर पिटाई, बच्ची से छेड़छाड़ के लगे आरोप #Shopkeeper #beaten #badly #accused #molesting #girl #PunjabNews #IPLAuction #Sreeleela #INDvAUS #Bhuvi #Bhuvi pic.twitter.com/DdKJ4QPrK0
— Encounter India (@Encounter_India) November 25, 2024
जानकारी मुताबिक घटना देर रात चंडीगढ़ रोड नजदीक जीटीबी नगर की है। मोहल्ले में एक व्यक्ति दुकान चला रहा था। बच्ची पैंसिल लेने के लिए उसकी दुकान पर गई। इतने में बदमाश ने बच्चे से गलत हरकत की। बच्ची ने जब परिजनों को बताया तो सभी मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने दुकानदार को उसकी पत्नी और बच्चों के सामने पीटा।आरोपी दुकानदार खुद भी दो बच्चों का पिता है। उसके खुद के एक बेटा और बेटी है। आरोपी की आयु करीब 40 साल है। वीडियो में भी देख सकते है कि आरोपी पिटाई से बचने के लिए अपनी पत्नी की गोद में छिप रहा है। आरोपी की पत्नी भी उसे बचाने के लिए लोगों के आगे चिल्ला रही है। बच्ची का परिजनों ने सिविल अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।