जालंधर, ENS: रामा मंडी में काकी पिंड गुरूद्वारा साहिब के बाहर डोली के लिए सजी लिमोजिन का पुलिस ने चालान काट दिया। दकोहा पुलिस चौकी के इंचार्ज एस.आई. नरिंदर मोहन ने कहा कि कार के सभी शीशों पर काली फिल्म लगी हुई थी जो कि बिना परमिशन लिए नहीं लगाई जा सकती।
जैसे ही उन्होंने फूलों से सजी हुई एक लंबी कार लीमोजैन के शीशों को काली फिल्म लगी देखी तो उसे काकी पिंड चौक में चैकिंग के लिए रोक लिया। कार में सिर्फ ड्राइवर ही सवार था, जो कि पूछताछ के दौरान काली फिल्म लगाने सबंधी कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके चलते उसका चालान काट दिया गया।