पर्थः पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। ये दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा है। तीसरे दिन टीम इंडिया ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए थे। उसने 12 रनों पर ही मेजबान टीम के तीन विकेट झटके थे। चौथे दिन टीम इंडिया बाकी के 7 विकेट लेकर मैच को आज ही खत्म करने की कोशिश करेगी।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 104 रन है। लंच तक भारत ने सिर्फ 2 विकेट ली है। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 430 रन की जरूरत है जबकि भारत को 5 विकेट चाहिए। ट्रेविस हेड ने अपना अर्धशतक 63 गेंदों में पूरा कर लिया है। उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह हेड की चौथी टेस्ट फिफ्टी थी। अब तक इस पारी में उन्होंने 6 चौके जड़े हैं। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच एक अच्छी साझेदारी हो रही थी। लेकिन इस पार्टनरशिप को मोहम्मद सिराज ने तोड़ दिया। उन्होंने स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया। स्मिथ 17 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट 79 रन पर गिरा है।
टीम इंडिया दूसरी पारी में 46 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। भारत ने रविवार को अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 487 रनों पर पारी घोषित कर मेजबान टीम के सामने विशाल लक्ष्य रखा है। भारत ने पहली पारी में 150 रन ही बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर ही ढेर कर दिया था। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने 161, विराट कोहली ने नाबाद 100 और केएल राहुल ने 77 रन बनाए।