लुधियानाः जिले के गिल चौक के पास फ्लाईओवर पर आज सुबह अचानक टैंपू की बैटरी फटने से जोरदार धमाका हो गया। जिसके बाद टैंपू में भीषण आग लग गई। आग लगने से टैंपू पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। टैंपू में आग लगते देख ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। यह हादसा लुधियाना के गिल चौक ओवरब्रिज पर हुआ। ओवरब्रिज के ऊपर से गुजर रहे एक टैंपू की बैटरी अचानक से फट गई, इससे पहले कि ड्राइवर कुछ समझ पाता, टैंपू ने आग पकड़ ली।
सूचना पर पहुंचे दकमल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। टैंपू में आग लगने के बाद ओवरब्रिज पर लंबा जाम लग गया। आसपास के लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि पूरा टैंपू जलकर राख हो गया। आग से जानी नुकसान से बचाव हो गया। ड्राइवर ने आग लगते ही तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।