बच्चे उठाने से पहले हुआ हादसा, बड़ी घटना टली…
बस में नहीं था परिचालक…
बद्दी (सचिन बैंसल)। बद्दी के समीप लंडेवाल में एक स्कूल की निजी बस पलट गई। लेकिन अभी इस बस में कोई भी छात्र सवार नहीं हुआ था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस चालक को मामुली चोटें आई। बद्दी के खरूणी स्थित एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए लंडेवाल गांव गई। यह बस का अंतिम स्टाप था। बस स्कूली बच्चों को चढ़ाने के लिए मुड़़ रही थी लेकिन मुड़ते हुए उतराई में बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस साथ लगती गांव के फकीर चंद के छत पर आकर रूक गई। बस चालक खिडक़ी खोल कर बाहर निकल आया।
इस बस में मुडऩे के बाद गांव के आधा दर्जन बच्चे चढऩे वाले थे लेकिन बस पहले ही पलट गई जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। संंडोली पंचायत के प्रधान बेबी रानी व पूर्व प्रधान भाग सिंह कुंडलस तथा शीतलपुर के देवीराम नंबरदार, रामलाल ने बताया कि निजी बस चालक बिना परिचालक के बसंों को गांव में बच्चे लेने के लिए भेज देते है। जिससे यह हादसा हुआ है। अगर परिचलक होता तो बस को मोड़ते हुए वह चालक को जागरूक करता लेकिन निजी बस संचालक पैसे बचाने के चक्कर में लोगों के बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे है। बस चालक के लाईसेंस की भी जांच होनी चाहिए। बिना लाईसेंस के भी चालक बच्चों को लेने भेजे जा रहे है।
उधर, आरटीओ रामप्रकाश ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है तथा इसकी जांच कराई जाएगी। बस चालक का लाईसेंस होना जरूरी है अगर ऐसा नहीं पाया गया तो स्कूल प्रंबधन से भी जवाब मांगा जाएगा।