नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पास गाजियाबाद में एक जोड़े का अपने विवाह में गन हाथ में लेकर हवा में फायरिंग करते हुए वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। वीडियो में दूल्हे को दो गोलियां दागते हुए देखा जा सकता है जबकि उनकी दुल्हन उसके साथ खड़ी पोज दे रही है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में ‘हर्ष फायरिंग’ बेहद आम बात है हालांकि इसके कारण कई बार लोगों की मौत होती है या वे घायल होते हैं। इसके अलावा ऐसा करने वालों को पुलिस की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ता है।
गौरतलब है कि अगस्त माह में ही दिल्ली में बर्थडे समारोह में गोली चलाने के आरोप में दो लोगों को अरेस्ट किया गया था। बाहरी दिल्ली के ईस्ट पश्चिम बिहार इलाके में घर की छत पर आयोजित समारोह के दौरान गोली दागने का वीडियो वायरल होने के बाद इन लोगों की पहचान की गई थी। जुलाई माह में गाजियाबाद में एक बैचलर्स पार्टी के समारोह के दौरान कथित तौर ‘हर्ष फायरिंग’ में एक 26 वर्षीय युवक को जान गंवानी पड़ी थी।