जालंधर (हर्ष मेहरा)। थाना नंबर 2 के अंतर्गत पड़ते बाबा बंदा सिंह बहादुर नगर में बने करतार इन होटल से मोहल्ले वाले काफी दिनों से परेशान थे। मोहल्ले वालों का कहना था कि इस होटल कई लड़के लड़कियां आते हैं और इस होटल में गलत काम होता है। मोहल्ला वालों ने कई बार होटल मालिक से बात की कि यहां पर गलत काम नहीं होने चाहिए, क्योंकि बच्चों पर गलत असर पड़ता है।
आज जब सुबह 12 बजे के करीब लड़के-लड़कियां इस होटल में आए तो मोहल्लावासियों ने इकट्ठे होकर होटल के गेट को बाहर से बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल मालिक और लड़के लड़कियों को राऊंडअप करके थाने ले गए। इस मामले थाना प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि मोहल्ले वालों की सूचना के आधार पर होटल में रेड की गई। इस दौरान वहां से 3 लड़कों और 3 लड़कियों को काबू किया गया।