जालंधर, ENS: महानगर सहित पंजाब में बुधवार सुबह से घनी धुंध के साथ सर्दी ने दस्तक दे दी है। सीजन की पहली धुंध ने लोगों को घरों में दुबककर रहने को मजबूर कर दिया। धुंध ने जहां सर्दी की शुरुआत की ही है, वहीं तापमान में गिरावट दर्ज करने के साथ-साथ घटनाएं होने लगी है।
घने कोहरे के कारण टूरिस्ट बस और ट्रक टिप्पर के बीच टक्कर होने की घटना सामने आई है। घटना फिल्लौर की बताई जा रही है, जहां घने कोहरे के कारण भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस में मौजूद यात्री और ड्राईवर गंभीर घायल हो गए, जिन्होंने तुरंत अस्पताल ले दाया गया। वहीं बस और ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना में टूरिस्ट बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 11 बजे घने कोहरे के कारण फिल्लौर बस स्टैंड से लुधियाना की ओर सड़क पर एक निजी बस नंबर एनएल 02 बी 6711 और एक ट्रक में मोड़ काटते समय टक्कर हो गई।
जिससे ट्रक और बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा बल के थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि यह हादसा रात करीब 11 बजे घने कोहरे के कारण फिल्लौर से लुधियाना जाने वाले बस अड्डे पर हुआ है। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कहा जा रहा है कि बस में सवार 6 से 7 यात्रियों को मामूली चोटें आईं जो प्राथमिक उपचार के बाद अपने-अपने घर चले गए। दोनों वाहनों को एक तरफ कराया गया और यातायात शुरू कराया गया।