![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर, ENS: अमेरिका सरकार द्वारा 104 भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने का मामला लगातार गरमा रहा है। इस मामले को लेकर जहां बीते दिन कांग्रेस नेता राजिंदर बेरी की अगुवाई में अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया, वहीं आज प्रेस क्लब के बाहर किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कार्यकर्ताओं की अगुवाई में डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान राजेवाल ने कहा कि ट्रंप द्वारा भारतीयों को हथकड़ियां पहनाकर भारत भेजना निंदनीय है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में दिल्ली सहित कई राज्यों में बड़े एयरपोर्ट बने हुए लेकिन पंजाब की धरती पर ही अमेरिका का जहाज उतारना पंजाब के लिए सोची समझी साजिश है। इस दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना को लेकर अभी तक केंद्र द्वारा घटना के बारे में कुछ नहीं बोला गया। जिसके विरोध में पंजाब के अलग-अलग किसान जत्थेबंदियों द्वारा पुतला फूंककर प्रदर्शन किया जा रहा है और केंद्र व अमेरिका सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।
वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर राजेवाल ने कहा कि आप पार्टी हो या भाजपा पार्टी हो लेकिन आम जनता के बारे में कोई गंभीरता से विचार नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि जब चुनावों के दौरान इकट्ठ करना होता है तो आम लोगों को न्यौता दिया जाता है, लेकिन उसके बाद लोगों की सार लेना वह भूल जाते है और उसके बाद वह अपना बिजनेस चलाना शुरू कर देते है। राजेवाल ने कहा कि जब तक यह मसले का हल नहीं होता और सही नेताओं को आगे नहीं आने दिया जाएगा, तब तक किसी का भला नहीं होने वाला है। वहीं दिल्ली चुनाव में आप पार्टी के पिछड़ने को लेकर राजेवाल ने कहा कि अपनी अपनी कार्रगुजारी के कारण अब भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जो बीजा उसे ही काटना पड़ रहा है।