
बिना लाइसेंस के विदेश भेजते Travel Agents जोधा सिंह और संंदीप उर्फ काली पर भी गिरी गाज
जालंधर, ENS: बस स्टैंड की पुलिस चौंकी के पास द मनिंदर सिंह ट्रैवल एजेंट द्वारा कनाडा भेजने के नाम पर 25 लाख रुपए लेकर उनके साथ मारपीट करने और पासपोर्ट रखने के मामले में पुलिस ने मनिंदरपाल सिंह और पार्टनर गोमसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रैवल एजेंट मनिंदर सिंह और साथी गोमती दोनों फरार चल रहे है। वहीं 2 अन्य मामले में एफआईआर दर्ज की है। जिसमें एक शाहकोट के ट्रैवल एजेंट जोधा सिंह के खिलाफ मामला दर्जा किया गया, जबकि दूसरा मामला बस्ती बावा खेल में संंदीप उर्फ काली के खिलाफ दर्ज किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए हरपिंदर जीत कौर ने कहा कि वह एनआआई भाई को लेकर एजेंट के पास आई थी। महिला का कहना है कि वह पिछले एक साल से बच्चों के पासपोर्ट लेने और एजेंट द्वारा पैसे वापिस ना किए जाने को लेकर चक्कर काट रही है। लेकिन अब एजेंट मनिंदर द्वारा कहा जा रहा है कि वह उन्हें अवैध रूप (2 नंबर) से कनाडा भेज देते है। पीड़िता ने कहा कि जब उसने विरोध किया तो एजेंट मनिंदर सिंह भड़क गया और उनसे झगड़ना करने लगा। इस दौरान एजेंट मनिंदर ने साथियों के साथ मिलकर पिता, चाचा और भाई पर हमला कर दिया। जिसके बाद मनिंदर सिंह ने पिस्टल का बट भाई के सिर पर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता ने अपना पास्पोर्ट और पैसे वापिस लेने की गुहार लगाई है। इस मामले में
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसीपी भारत मसीह ने कहा कि उनके द्वारा ट्रैवल एजेंट मनिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने शिकायत दी थी एजेंट पिछले एक साल से उन्हें परेशान कर रहा था। मामले की जांच के बाद मनिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मनिंदर ने पीड़िता से कनाडा के लिए 25 लाख रुपए लिए थे और 4 पास्टपोर्ट रखे हुए थे। मनिंदर के खिलाफ 115 सब सेक्शन 2, 126, 316 सब सेक्शन 3 और 13 पीटीपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं डोंकी लगाकर भेजने की जांच की जा रही है। एसीपी ने कहा कि एजेंट लोगों से कनाडा भेजने के इतने पैसे नहीं ले सकता, क्यों कि एजेंट के पास जो लाइसेंस है वह कंसल्टेंट ट्रैवल है, वह लोगों को कंसल्टेंट कर सकता है, जिसकी एक हजार रुपए फीस हो सकती है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जालंधर हाइट्स में एक मामला ट्रैवल एजेंट के खिलाफ दर्ज हुआ है। सदर थाने में संदीप और जोधबीर पर मामला दर्ज हुआ है। दोनों बिना लाइसेंस के ट्रैवल एजेंट का काम कर रहे थे। इस मामले में नोटिस जारी किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि किसी गोयल नामक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया था, वहीं इस मामले को लेकर एसीपी ने कहा कि इसकी जांच उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही है, कुछ दिनों में उसको लेकर खुलासा किया जाएगा।