जालंधरः सेंट्रल हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा का इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। इसकी पुष्टि विधायक ने खुद फेसबुक पर पोस्ट डाल कर की है। अकाउंट किसके द्वारा हैक किया गया, इस पर जालंधर सिटी पुलिस की टीमें जांच कर रही है।
बता दें कि इस बारे में तब पता चला, जब विधायक रमन अरोड़ा के फॉलोअर्स ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके अकाउंट से कुछ अजीब पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। चेक किया तो अकाउंट हैक होने के बारे में पता चला। जिसके बाद मामले की शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को दी गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और चेक कर रही है कि उक्त अकाउंट जहां से चलाया गया और किस सर्वर से विधायक अरोड़ा के अकाउंट से पोस्ट शेयर की गई।