चंडीगढ़। पंजाब में CM बनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे अपने प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस ने चुनाव जीतने के बाद भी चरणजीत चन्नी को ही सीएम बनाने का संकेत दिया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार सोनू सूद का एक वीडियो जारी किया है। इसमें सोनू ने नए सीएम की खूबियों पर बात की हैं और उसके बाद वीडियो में चन्नी के फुटेज हैं, लेकिन इस वीडियो से सिद्धू पूरी तरह गायब हैं।
अहम बात यह है कि इस वीडियो में एक तरफ सीएम चन्नी की अगुआई में चुनाव लड़ने का संकेत है तो दूसरी तरफ सिद्धू पर भी इशारों में निशाना साधा गया है। सोनू सूद वीडियो में कह रहे हैं, जिसे बताना न पड़े कि वह सीएम कैंडिडेट है, वही असल में सही मुख्यमंत्री होता है। यह पहली बार है, जब कांग्रेस हाईकमान ने इस तरह से सिद्धू के बजाय सीएम चन्नी को प्रमोट किया है।
36 सेकंड के इस वीडियो में सोनू सूद कह रहे हैं कि असली चीफ मिनिस्टर वह है, जिसको जबरदस्ती कुर्सी पर लाया गया हो। उसको बताना न पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर कैंडिडेट हूं। मैं डिजर्व करता हूं। वह ऐसा होना चाहिए, जो बैक बेंचर हो। उसे पीछे से उठाकर लाएं और उसे कहें कि तुम डिजर्व करते हो, तुम सीएम बनो। ऐसा जो आदमी सीएम बनेगा, वह देश बदल सकता है।
चरणजीत चन्नी के उलट पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिद्धू सीएम की कुर्सी के लिए लगातार दावेदारी ठोक रहे हैं। वह कई बार कह चुके हैं कि पंजाब का भला वही कर सकता है, जिसके पास रोडमैप हो। खाली घोषणाओं के लॉलीपॉप से बात नहीं बनेगी। सिद्धू पंजाब मॉडल के नाम पर अपना रोडमैप भी बता रहे हैं। सिद्धू कई बार हाईकमान को तेवर दिखाते हुए कह चुके हैं कि कांग्रेस को सीएम चेहरा घोषित करना चाहिए। हालांकि कांग्रेस हाईकमान इस बार सिद्धू की जिद के आगे नहीं झुक रही है। इस वीडियो के जरिए अब सिद्धू को जरूर संदेश दे दिया गया है।