अमृतसर : पंजाब में नशे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है और पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस नशे को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जिसके चलते अमृतसर पुलिस ने अजनाला के भिंडी सैदां के रहने वाले गुरमेज सिंह को साढ़े तीन किलो हेरोइन और एक लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में अमृतसर के पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गिरफ्तार आरोपियों का सीधा संबंध पाकिस्तान से है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पाकिस्तान के तस्करों से पुराने संबंध है और वह पहले भी एक बार पाकिस्तानी तस्कर को अपने घर में पनाह देने के आरोप में जेल जा चुका है। जिसके बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया और लगातार यह शख्स नशे का कारोबार कर रहा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार गुरमेज सिंह की तार के पार से 8 किल्ले जमीन है।
जिसके चलते उसने पाकिस्तान से संबंध बना लिए और पाकिस्तानी तस्करों की मदद करने लगा और पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगाकर पंजाब के अलग-अलग कोनों में पहुंचाने लगा। पुलिस ने बताया कि फिलहाल गुरमेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से साढ़े तीन किलो ग्राम हेरोइन और एक लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है और आगे की जांच की जा रही है।