जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों के दौरान देश भर में किसानों द्वारा भाजपा उम्मीदवारों का विरोध किया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर हाल ही में एक तस्वीर सुशील रिंकू के साथ किसान नेता की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि किसानों ने भाजपा को समर्थन दे दिया है।
वहीं इस मामले को लेकर किसान नेता सलविंदर का बयान सामने आया है। उन्होंने सुशील रिंकू द्वारा समर्थन देने के मामले को लेकर सलविंदर ने कहा कि उन्होंने या किसी किसान नेता ने भाजपा उम्मीदवार को कोई समर्थन नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों का हल नहीं निकलता विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बीते दिनों भाजपा उम्मीदवारों के घर के बाहर किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था। किसान नेता सलविंदर का कहना है कि सुशील रिंकू ने तोड़-मरोड़ कर इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि किसानों ने भाजपा को समर्थन दे दिया है।
सलविंदर ने कहा कि किसानों ने किसी को समर्थन नहीं दिया है, लोग जिन्हें मर्जी वोट डाले। किसान नेता ने कहाकि उन्हें बॉर्डरों पर धरने अभी भी जारी है। किसान नेता ने आरोप लगाया है कि सुशील रिंकू उनकी तस्वीर जारी करके गलत प्रचार कर रहे है कि किसानों ने उन्हें समर्थन दे दिया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अपनी मांगों को लेकर उस तस्वीर में मांग पत्र दिया जा रहा है। उक्त तस्वीर में किए गए दावे को सलविंदर ने फेक बताया है।