ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना उपमंडल के तहत पड़ती ग्राम पंचायत अप्पर बसाल में 28 वर्ष 9 महीने बतौर आंगनवाड़ी वर्कर सेवाएं देने के बाद सुनीता कुमारी 30 अप्रैल को सेवानिवृत्ति हो गई। इतने लंबे वर्षों के अंतराल के बीच इन्होंने बाल विकास विभाग में एक ईमानदारी और कड़े परिश्रम की छाप छोड़ी है, और छोटे-मोटे नन्हे मुन्नों के लिए यह एक प्रेरणा स्रोत रही है। आपको बताते चलें कि सुनीता कुमारी वर्ष 1995 से जिला ऊना की ग्राम पंचायत अप्पर बसाल में कार्यरत थी, सुनीता कुमारी ने अपनी 28 साल 9 महीने की बाल विकास विभाग में सेवाएं दी हैं, उनकी सेवानिवृत्ति पर जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सुनीता कुमारी ने कहा कि समय-समय पर उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उन्होंने उसे बखूबी से निभाया है। उन्होंने कहा कि उनकी सेवानिवृत्ति के बाद भी उन्हें आशा की है कि जब भी विभाग को उनकी सेवाओं की जरूरत पड़ेगी वह खुशी-खुशी से अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी।