जालंधर (हर्ष)। जीटीबी नगर में वीरवार सुबह एक महिला का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान फगवाड़ा गेट में बिजली उपकरणों का व्यापार करने वाले व्यापारी लवलीन छाबड़ा की पत्नी प्रिया छाबड़ा के रूप में हुई है। हालांकि इस मामले ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं। जहां से प्रिया का शव मिला है, वहां सल्फास की गोली भी मिली है। उसके हाथ की नस भी कटी मिली है। पहला सवाल यह है कि प्रिया ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसकी हत्या करके सीन क्रिएट किया है। दूसरा, यदि आत्महत्या की है तो फिर उसकी मौत फंदा लगाने या फिर जहर खाने या ज्यादा खून पहने से हुई है।
घटना की जानकारी तब हुई जब बच्चे मां के कमरे में गए और वहां उसे फंदे पर लटकता देखा। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने प्रिया को फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। प्रिया के मायके वालों ने बेटी के ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की शादी 17 साल पहले लवलीन छाबड़ा से हुई थी। शादी के तुरंत बाद से ही लवलीन उनकी बेटी से मारपीट करने लगा था।
प्रिया के घरवालों का आरोप है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या की गई है। जिस जगह से प्रिया का शव बरामद किया गया, वहां पर सल्फास भी रखा हुआ था। प्रिया के हाथ की नस भी कटी हुई थी। इसके बाद मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाया गया। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि प्रिया की मौत फंदा लगाने या जहरीला पदार्थ निगलने या फिर ज्यादा खून बह जाने की वजह से हुई है। थाना डिवीजन छह के प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।