नई दिल्लीः एक महिला की खुशहाल जिंदगी को उसकी बेस्ट फ्रेंड ने ही बर्बाद कर दिया। वो महिला के तलाक का कारण बनी और अब उसके पति के साथ फिजिकल रिलेशन बना रही है। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर अपनी फ्रेंड की करतूत का खुलासा किया है। हालांकि, ये सब कुछ महिला द्वारा अपने पति से छिपाई गई एक गलती की वजह से हुआ, जो उसने कॉलेज टाइम में की थी। उस वक्त, महिला का पति उसका बॉयफ्रेंड था। महिला ने अपने पति को समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन वो कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ। आखिरकार कुछ वक्त पहले दोनों अलग हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने Reddit पर पोस्ट लिखकर अपनी बेस्ट फ्रेंड रही जूलिया की करतूतों के बारे में बताया है। साथ ही उस गलती को भी उजागर किया है, जिसे उसने पति से छिपाया था। महिला ने लिखा है, कुछ साल पहले मैंने एक गलती की थी। जूलिया के बहकावे में आकर मैंने बॉयफ्रेंड को धोखा देते हुए एक दूसरे लड़के के साथ रोमांस किया था। हालांकि, हमारे बीचे शारीरिक संबंध नहीं थे। फिर एक दिन मुझे अहसास हुआ कि मैं जो कुछ कर रही हूं, वो सही नहीं है’।
महिला ने बताया कि जूलिया खुद भी अपने बॉयफ्रेंड को चीट कर रही थी और उसने मुझे भी इसके लिए प्रोत्साहित किया। मैं उसके बहकावे में आकर भूल कर बैठी, लेकिन जब मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ तो मैंने जूलिया से सबकुछ बंद करने को कहा और वो भी तैयार हो गई। कुछ वक्त बाद मैंने अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली। हम अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश थे, हमारे चार बच्चे भी हुए। मगर एक दिन मेरी बेस्ट फ्रेंड ने ही मेरी जिन्दगी बर्बाद कर दी।
महिला ने कहा, ‘जूलिया एक दिन मेरे घर आई और शराब के नशे में मेरे पति को मेरी गलती के बारे में बता दिया, लेकिन उसमें से ज्यादातर झूठ था। उसने बताया कि मैंने लंबे समय तक उसे चीट किया और मैंने दूसरे लड़के के साथ सभी तरह से संबंध बनाए। उसके जाने के बाद मेरे पति ने मुझसे सच बताने को कहा, मैंने उन्हें एक-एक बात बता दी। इस पर उन्होंने कहा कि वो DNA टेस्ट करवाना चाहते हैं, ताकि ये पता चल सके कि बच्चे किसके हैं। मैं इसके लिए भी तैयार हो गई। मुझे लग रहा था कि DNA रिपोर्ट आने के बाद उनका शक दूर हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ’।
पीड़ित महिला ने बताया कि DNA रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई कि मैं सच बोल रही थी, मगर मेरे पति ने रिश्ता खत्म करने की बात कहकर मुझे चौंका दिया। उन्होंने कहा कि वो अब मेरे साथ नहीं रहना चाहते। 20 साल पहले की गई एक गलती की वजह से मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई और इस बर्बादी में मेरी बेस्ट फ्रेंड का सबसे बड़ा हाथ रहा। महिला को सबसे ज्यादा झटका तब लगा जब उसे पता चला कि जूलिया उसके पति के साथ रिलेशन में है। उसने कहा, ‘मेरा घर तबाह करने के बाद जूलिया मेरे ही पति के साथ संबंध बना रही है। भगवान ऐसी दोस्त किसी को न दे’।