ज्योति गौतम/तलवाड़ा। तलवाड़ा पुलिस ने दिमागी परेशानी के चलते नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाली औरत की लाश बरामद की है। मृतका की पहचान हरमिंदर कौर पत्नी गुरदेव सिंह निवासी गांव टडडा थाना सदर फगवाड़ा जिला कपूरथला के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसआई रणवीर सैनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पावर हाउस नंबर एक पर एक औरत की लाश तैर रही है।
जब पुलिस ने मौके पर जाकर लाश की शिनाख्त की तो वह लाश हरविंदर कौर की थी। जिस पर हरविंदर कौर के पति गुरुदेव सिंह के बयानों के आधार पर 174 के अधीन कार्रवाई शुरू करके पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।