ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के तहत पड़ते कांटे गांव में पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में चूरा-पोस्त की खेप पकड़ी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। कांटे गांव में 37 वर्षीय हरजीत सिंह के घर पर दबिश दी गई।
पुलिस ने गहनता से छानबीन की और गौशाला की तलाशी ली गई तो वहां से 2 क्विंटल 24 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके से हिरासत में ले लिया है।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि हरोली पुलिस थाना को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि गांव का एक व्यक्ति चूरा पोस्त का कारोबार करता है। इसी को आधार बनाकर मौके पर दबिश दी गई तो एक क्विंटल 82 किलोग्राम 120 ग्राम चूरा पोस्त बीज व 41.780 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।