![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लुधियानाः वृंदावन रोड़ शिव शक्ति मंदिर के सामने क्रॉकरी प्वॉइंट की दुकान में नगदी और फोन चोरी होने की घटना सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि ग्राहक बनकर आए चोर ने 2 मिनट में मालिक की मौजूदगी में घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बारे में दुकानदार को ग्राहक के फरार होने के बाद पता चला। जहां चोर ने दिन दहाड़े घटना को अंजाम दिया।
रमेश ने बताया कि दुकान पर ग्राहक ने उससे कुकर की मांग की। इस दौरान जैसे ही वह कुकर लेने के सीढ़ियों पर चढ़ा तो ग्राहक ने बड़ी चालाकी से उसका फोन को तिजौरी से 17 हजार की नगदी चुरा ली। घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गया। पीड़ित ने कहा कि चोर ने 2 मिनट में घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने कहा कि 3.40 बजे चोर ने पहले मोबाइल उठाया और उसके बाद 17 हजार तिजौरी से निकाल लिए।
पीड़ित ने कहा कि उसने किसी को पैसे देने थे, जिसके चलते उसने 500 के नोटों को बांधकर रखा हुआ था। रमेश ने कहा कि चोर 2 मिनट में 1171 नंबर बाइक पर आकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।