![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नोएडाः दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्विमिंग पूल पर लेंटर डालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 3 मजदूर दीवार के नीचे दब गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची सूरजपुर थाने की पुलिस सभी घायल मजदूरों को लहूलुहान हालत में कैलाश अस्पताल लेकर पहुंची, जहां इलाज के दौरान मजदूर बाबूलाल और लाल दीवान की मौत हो गई। साथ ही तीसरे मजदूर दुर्गा प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक स्विमिंग पुल बना हुआ है। तेज धूप के कारण बच्चों को गर्मी में प्रैक्टिस करने में काफी परेशानी होती थी। इसी के चलते स्कूल प्रशासन ने स्विमिंग पुल के ऊपर छाया करने के लिए लेंटर डालने का काम शुरू करवाया था। ठेकेदार कॉलम खड़े कर लेंटर डालने का काम कर रहा था। इसी दौरान कॉलम के लिए गड्ढा खोदते समय स्कूल की नौ इंच की 7 फीट ऊंची दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई जिसके नीचे 3 मजदूर दब गए।
इस दौरान स्कूल में चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद लोगों ने आनन-फानन में मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।