नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में सुबह 7 बजे शुरू हो गई थी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। 11 जिलों में 70 विधानसभा सीटों पर आज करीब 1.55 करोड़ लोग वोट डालेंगे और 699 चुनाव प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं चुनाव के दौरान एक क्षेत्र से वीडियो सामने आई है जहां एक बूथ पर लगे पोस्टर पर लिखा हुआ है कि बंटेंगे तो कटेंगे। बता दें कि यह नारा महाराष्ट्र चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने दिया था।
वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर लिखा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है, पहले मतदान, फिर जलपान।” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की जनता से मतदान की अपील की है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें। आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो। आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है। पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।”