नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार शाम प्रचार थम गया। चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए सियासी दलों ने प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा, कांग्रेस और आप के दिग्गज चेहरे जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरे। तीनों प्रमुख दलों ने प्रचार के अंतिम दिन करीब 50 रैलियां और रोड शो किए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन जनसभाएं की। भाजपा ने कुल 25 जनसभाओं के अलावा छोटी-छोटी पदयात्राएं भी कीं। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई कालकाजी से आप उम्मीदवार और दिल्ली सीएम आतिशी की शिकायत पर की गई है। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त के आधिकारिक हैंडल से एक्स पर बताया गया कि मनीष बिधूड़ी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
प्रचार के आखिरी दिन अरविंद केजरीवाल ने कालकाजी, छतरपुर में रोड शो किया। दिल्ली में इस बार सत्ताधारी आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। कुछ स्थानों पर निर्दलीय भी जोर लगा रहे हैं। आप को जहां चौथी बार सत्ता में काबिज होकर अपने नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप गलत साबित करने हैं। वहीं 27 वर्षों से सत्ता से दूर भाजपा दोबारा सत्ता पाना चाहेगी। कांग्रेस पिछले दो चुनाव से अपना खाता नहीं खोल पाई है, यह चुनाव उसके वजूद की लड़ाई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा, आप, कांग्रेस समेत 30 दल हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान को लेकर चुनाव अयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। कुल 2696 स्थानों पर 13 हजार 766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
सीएम आतिशी ने कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे पर बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी अपने 3-4 अन्य लोगों के साथ जेजे कैंप, गिरिनगर इलाके में लोगों को धमका रहे थे। हमारी शिकायत के बाद उन्हें पुलिस उठा ले गई है। मुझे उम्मीद है कि कार्रवाई होगी। सीएम आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोमवार शाम 6 बजे के बाद साइलेंस पीरियड के दौरान विधानसभा क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति को अनुमति नहीं है। हमें सूचना मिली थी कि रमेश बिधूड़ी की तुगलकाबाद टीम का कोई व्यक्ति जेजे कैंप, गिरिनगर इलाके में लोगों को धमका रहा है। हमने देखा कि रमेश बिधूड़ी का बेटा मनीष बिधूड़ी 3-4 अन्य बाहरी लोगों के साथ यहां बैठा था।
मैंने प्रशासन को इसकी सूचना दी। पुलिस उन्हें ले गई है,मुझे उम्मीद है कि कार्रवाई होगी और कालकाजी विधानसभा के निवासियों के अलावा किसी और को यहां अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कहा कि आप उम्मीदवार आतिशी 50-70 लोगों और 10 वाहनों के साथ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाई गईं। डीसीपी ने कहा, ‘4 फरवरी को 12:30 बजे, कालकाजी (AC-51) से AAP उम्मीदवार 50-70 लोगों और 10 वाहनों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर मिलीं। पुलिस ने उन्हें आदर्श आचार संहिता (MCC) के कारण जगह खाली करने का निर्देश दिया। FST की शिकायत पर, धारा 223 BNS और 126 RP अधिनियम के तहत गोविंदपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।’