फतेहपुरः उत्तर प्रदेश फतेहपुर में 2 मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं, जिससे जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद एक मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में DFCCIL ट्रैक पर सिग्नल न मिलने से खड़ी पहली मालगाड़ी में पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। गनीमत रही की इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। लोको पायलटों को नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के चलते रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है। कई ट्रेनों को रोका गया है। कुछ के रूट बदले गए हैं। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।